Arun Kumar Garhwa : मतदानकर्मियों से मतपेटी लूटने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से इस मामले में 14 नामजद तथा तथा डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.चुनाव के अंतिम चरण में मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा स्थित सेक्टर नंबर 10 तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 72 ,73 एवं 74 पर मतदान के बाद लौट रहे सेक्टर दंडाधिकारी तथा मतदान कर्मियों से ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने तथा हथियार तथा मत पेटी लूटने का प्रयास किया गया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा शेष नौ अभियुक्त फरार हैं. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-deputy-commissioner-said-action-should-be-taken-by-campaigning-on-illegal-mining-transportation/">बोकारो
: उपायुक्त ने कहा-अवैध खनन, परिवहन पर अभियान चलाकर कार्रवाई हो इस संबंध में थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि चुनाव के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त प्रोफेसर राजीव रंजन मिश्रा द्वारा घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मेराल थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी रामजी राम उर्फ रामजी पासवान (पिता स्वर्गीय प्रसाद राम), अजय पासवान उर्फ अजय कुमार रोशन (पिता रामजी पासवान), पंकज कुमार कुशवाहा (पिता रामप्रवेश मेहता), कृपाल राम उर्फ कृपाल रवि (पिता कुलदीप राम) तथा प्रशांत कुमार उर्फ प्रशांत कुमार रवि (पिता सुनेश्वर रवि) शामिल हैं. शेष 9 लोग फरार हैं. फरार लोगों में संजय राम, विजय राम, संतोष कुमार, कृपाल राम, ब्रजकिशोर उर्फ किटानू, गोल्डन , राहुल कुमार ,बहादुर पासवान, राजू पासवान शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-PC-PNDT">https://lagatar.in/19-hospitals-applied-for-license-application-and-renewal-under-pc-pndt-act-14-found-flaws/">PC-PNDT
एक्ट के तहत लाइसेंस अप्लायी और रिनुअल के लिए 19 अस्पतालों ने दिया आवेदन, 14 में मिली खामियां थाना प्रभारी ने बताया कि मतदान के दिन ग्रामीणों द्वारा दंडाधिकारी तथा सुरक्षाकर्मियों एवं मतदान कर्मियों के साथ मारपीट करने की सूचना मिली. सौ डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में ग्रामीणों द्वारा आरक्षी बिरजू चौधरी तथा वेंकटेश शर्मा के साथ मारपीट गाली गलौज करने के साथ हथियार लूट लिये गये है. सूचना मिलने के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों द्वारा लूटे गए हथियार एवं मत पेटी को बरामद कर लिया गया. [wpse_comments_template]
गढ़वा : मतपेटी लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार, 14 नामजद तथा डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

Leave a Comment