रैयतों की जमीन भू-माफिया के द्वारा पुनः बेची जा रही
इस संबंध में जानकारी देते हुए गिरिनाथ सिंह ने बताया की जोगीखुरा के रैयतों की जमीन भू-माफिया के द्वारा पुनः बेची जा रही है, जिससे आम लोगों में दहशत है. यहां के लोगों ने मुझसे संपर्क कर आवेदन देकर इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया था. वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद इसके निदान के लिए रंका अंचल अधिकारी शंभू राम एवं गढ़वा उपायुक्त से ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया गया है. उपायुक्त ने रंका अंचल पदाधिकारी को इस दिशा में वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें – कृषि">https://lagatar.in/sonia-slams-pm-modi-on-withdrawal-of-agriculture-law-says-governments-arrogance-is-loose/">कृषिकानून वापस लिये जाने पर सोनिया ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, कहा, सरकार का अहंकार हारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment