Search

गढ़वा : हाईवा की चपेट में आने से युवती की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

Garhwa : जिले के सदर अस्पताल के सामने एनएच 75 में हाईवा की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी है. जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि युवती का शव ट्रक में फंस गया. पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस हाईवा में फंसे शव को निकालने में जुटी हुई है. पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-congress-president-thakor-said-minorities-have-the-first-right-on-the-countrys-property-bajrang_dal-have-written-haj-house-on-congress-office/">गुजरात

कांग्रेस अध्यक्ष ठाकोर ने कहा, देश की संपत्ति पर अल्पसंख्यकों का पहला हक, बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय पर लिख दिया हज हाउस
इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-214-new-patients-found-in-last-24-hours-171-healthy-number-of-active-patients-in-the-state-1172/">Corona

update : बीते 24 घंटे में मिले 214 नये मरीज, 171 हुए स्वस्थ, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1172

हादसा सदर अस्पताल के एनएच 75 पर हुआ है 

बताया जा रहा है कि हाईवा रंका मोड़ की ओर से नगर उंटारी की ओर जा रहा है तभी सदर अस्पताल गढ़वा के सामने एनएच 75 पर बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी.जिसमें बाइकसवार युवती हाईवा के चक्के में फंस गयी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. युवती की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को निकालने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पिता और बेटी रमना प्रखंड के इलाके के रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-cbse-12th-result-out-girls-outperformed-94-54-girls-and-91-25-students-passed/">BREAKING

: CBSE 12 वीं का रिजल्ट जारी , लड़कियों ने मारी बाजी, 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र हुए पास [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp