Search

बिजली के मामले में गढ़वा आत्मनिर्भर हुआ है : झामुमो

Arun Kumar Garhwa: झामुमो ने गढ़वा में सोमवार को प्रेस वार्ता किया. झामुमो ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन के बयान को तोड़-मरोड़ कर महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा धार्मिक भावना भड़का रही है. कहा कि भाजपा के नेता गढ़वा में हो रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं. वे जानते हैं कि विकास के मामले में गढ़वा पूरे झारखंड में नंबर एक पर चल रहा है. जनता के बीच मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. कहा कि इससे घबराकर भाजपा नेता झामुमो को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचती है. वह जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने की नीयत से चीजों को तोड़-मरोड़कर जनता के बीच पेश करती है. कहा कि गढ़वा की जनता जागरूक है. वह इनके बहकावे में आने से पहले सच्चाई को अच्छे से परखती है. कहा कि भाजपा देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण से जनता का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाती है. इसके लिए उन्हें पार्टी के आलाकमान के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है. पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमत ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. भाजपा इस मुद्दे पर मौन साधे हुए है. इसे भी पढ़ें-  जर्मनी">https://lagatar.in/pm-modi-meets-german-chancellor-olaf-scholz-discusses-important-issues/">जर्मनी

के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मिले पीएम मोदी, अहम मुद्दों पर चर्चा   
झामुमो ने कहा कि विगत दिनों बिजली के मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जबकि राज्य में लगभग 17 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही. झामुमो सरकार बनते ही मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति सुलभ कराया. जेनरेटर पर निर्भर गढ़वा के व्यवसायियों का विगत दो साल में लाखों रुपए का डीजल का पैसा बचा. बिजली के मामले में गढ़वा आत्मनिर्भर हुआ. वर्तमान में केंद्र सरकार की लापरवाही से पूरे देश में बिजली की उत्पादन में कमी आई है. देश के भाजपा शासित राज्यों में भी बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. प्रेस वार्ता में जिला सचिव मनोज ठाकुर, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, वरिष्ठ नेता पूरन तिवारी और ओमप्रकाश गुप्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  राज्यसभा">https://lagatar.in/jharkhand-news-in-the-rajya-sabha-elections-the-five-mlas-of-jharkhand-democratic-front-will-be-on-the-path-of-ekla-chalo/">राज्यसभा

चुनाव में एकला चलो की राह पर होंगे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के पांचों विधायक !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp