Search

गढ़वा : झामुमो ने बीस सूत्री अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकालकर किया

Arun Kumar Garhwa :  गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के रंका प्रखण्ड कार्यालय में जन सभा का आयोजन किया गया.सभा को सम्बोधित करते हुए रंका प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अंसारी ने कहा कि पदाधिकारियों की निष्क्रियता अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर पदाधिकारियों  को बक्सा नहीं जाएगा.प्रखण्ड के कर्मचारी एवं अधिकारी अपने कार्यों में सुधार कर ले नहीं तो बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार रहेंगे. सरकार के कार्यों की शत -प्रतिशत सही संचालन हमारे सरकार का उदेश्य  है. उन्होंने कहा कि जिम्मेवारी जो जनता ने मुझे सौंपी है,उन्हें हर संभव पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे. मंत्री के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा.मूलभूत आवश्यकताओं के पूर्ति के सतत प्रयास करते रहूँगा.उन्होंने कहा कि रंका के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगमोहन सिंह की आदमकद प्रतिमा प्रखण्ड  कार्यालय परिसर में लगायी जायेगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sanjay-industries-balliapur-co-ram-pravesh-4-days-and-the-feat-of-co-10-lakh-required/">धनबाद

: संजय इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यों की प्रसंशा

रंका प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि बीस सूत्री के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र के विधायक सह प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि सभी ओर विकास हो रहा है. जनता की उमीद पर खरा उतरना है.इस अवसर पर बीस सूत्री सदस्य बृजेन्द्र चौधरी, शम्भू यादव, ओम प्रकाश, संजय कुमार छोटु,युवा झामुमो के अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी मोमिन खान सरस्वती देवी राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी रंका पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता संतोष गुप्ता कपिलदेव सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय ,आदि लोगो ने भी अपने-अपने विचार रखे.इस मौके पर हुसैन अंसारी इन्ददेव राम पप्पू यादव अरविंद कुमार सोनी उपस्थित थे. मंच का संचालन झामुमो सचिव इरफान अंसारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दुधवल पंचायत झामुमो अध्यक्ष मोबिन अंसारी ने किया.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp