: संजय इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए
गढ़वा : झामुमो ने बीस सूत्री अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकालकर किया
Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के रंका प्रखण्ड कार्यालय में जन सभा का आयोजन किया गया.सभा को सम्बोधित करते हुए रंका प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अंसारी ने कहा कि पदाधिकारियों की निष्क्रियता अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर पदाधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा.प्रखण्ड के कर्मचारी एवं अधिकारी अपने कार्यों में सुधार कर ले नहीं तो बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार रहेंगे. सरकार के कार्यों की शत -प्रतिशत सही संचालन हमारे सरकार का उदेश्य है. उन्होंने कहा कि जिम्मेवारी जो जनता ने मुझे सौंपी है,उन्हें हर संभव पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे. मंत्री के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा.मूलभूत आवश्यकताओं के पूर्ति के सतत प्रयास करते रहूँगा.उन्होंने कहा कि रंका के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगमोहन सिंह की आदमकद प्रतिमा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में लगायी जायेगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sanjay-industries-balliapur-co-ram-pravesh-4-days-and-the-feat-of-co-10-lakh-required/">धनबाद
: संजय इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए
: संजय इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए

Leave a Comment