Search

गढ़वा: डूब क्षेत्र संघर्ष समिति की बैठक, विस्थापन में 14 गांवों को शामिल करने की मांग

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के भंडरिया कुटकु मंडल डैम उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना के प्रभावितों ने बैठक की. डूब क्षेत्र संघर्ष समिति प्रताप तिर्की की अगुवाई में बैठक की गयी. बैठक में मंडल डैम से सम्बंधित विस्थापन में शामिल करने को लेकर कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा डूब क्षेत्र में मात्र गढ़वा जिला से 6 गांवों को शामिल किया गया है. लातेहार जिले से एक गांव को शामिल किया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में असंतोष है. उन्होंने सभी 14 गांवों को डूब क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=hLp9v6uhGY0

बता दें कि 1970 के सर्वे में डैम का हाइट 367 मीटर था. उसके अनुसार डूब क्षेत्र में 14 गांव शामिल हो रहे थे. लेकिन उस गांव को डूब क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया. इससे बाकी 7 गांव के लोग भी इस संगठन से जुड़ गये. समस्या के समाधान की उम्मीद के साथ हर महीने सभी मीटिंग में शामिल होते हैं. डूब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप तिर्की ने बताया कि 1970 के सर्वे अनुसार सभी 14 गांवों को डूब क्षेत्र में शामिल करना होगा. इसके बाद सभी को एक साथ स्थापित करना होगा. अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो लड़ाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान

खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है        
बताया जाता है कि तीन साल पहले केंद्रीय मुख्य सचिव के आदेश पर सर्वे हुआ था. जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पलामू के चियांकी से मंडल डैम परियोजना की शिलान्यास किया जाना था. टाइगर विभाग की ओर से विस्थापन सर्वे में 245 परिवार हैं. सभी गांवों को शामिल नहीं किये जाने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. इससे पहले पीएम आवास के लिए घरों का आवंटन किया गया था. लेकिन समिति ने उसे लौटा दिया. कहा कि देना है तो सभी गांवों को दें तभी आवास लेंगे. इसे भी पढ़ें-  Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp