Search

गढ़वा: BDO ने की पीडीएस दुकान की जांच, राशन का वितरण कराया

Garhwa: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर के प्रखंड कार्यालय में दो गांवों की महिलाएं पहुंचीं. दहेडिया और तुलसी दामर गांव की महिलाओं ने बीडीओ श्रवण राम से मिल कर डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि बबलू उरांव द्वारा दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है. लाभुक महिलाओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम डीलर बबलू उरांव के जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंचे. बीडीओ ने जांच कर लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराया. इसे भी पढ़ें- अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा          
महिलाओं ने कहा कि डीलर राशन देने के नाम पर बुलाकर वापस भेज देते हैं. विवश होकर हमलोग प्रखण्ड कार्यालय आये हैं. महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद BDO ने प्रभारी गोदाम प्रबन्धक विकास कुमार के साथ डीलर की दुकान पहुंचकर जांच की. बीडीओ ने लाभुकों का राशन कार्ड जांच करने के क्रम में पाया कि सभी के राशन कार्ड में अक्टूबर माह तक का राशन चढ़ा हुआ है. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि फ्री मिलने वाला राशन डीलर के द्वारा वितरण नहीं किया गया है. बीडीओ ने डीलर की अनियमितताओं के खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कर डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की बात कही. उन्होंने प्रखण्ड कर्मी की उपस्थिति में लाभुकों के बीच राशन का वितरण करवाया. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp