Search

गढ़वा: पानी टंकी पर से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पानी टंकी पर से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना खरौंधी के सिसरी में हुई. मृतक की पहचान सोमारू बैठा के रूप में हुई है. मृतक पानी टंकी निर्माण में काम कर रहा था. तभी 74 फीट ऊपर टंकी से गिर गया. इससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सिसरी में तहल कंपनी के द्वारा पानी टंकी का काम कराया जा रहा था. जिसमे सोमारू एक सप्ताह से काम कर रहा था. इधर ग्रामीणों ने बताया कि जुगाड़ कच्चा होने के वजह से घटना घटी. अगर जुगाड़ पक्का होता तो मृतक सेफ्टी बेल्ट लगाकर काम करता. इसे भी पढ़ें-  डेढ़">https://lagatar.in/rajesh-has-been-awakening-the-awareness-of-education-among-rural-children-through-mobile-mohalla-class-for-one-and-a-half-year/">डेढ़

साल से मोबाइल मोहल्ला क्लास के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे राजेश      
जानकारी मिलने पर खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार, एएसआई सुनील सिंह और सुखराम उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुंशी से जानकारी ली. वहीं ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की. पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर लिया गया है. वही ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की जा रही है. घटना की सूचना पाकर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, प्रमुख धर्मराज पासवान, सिसरी पंचायत के मुखिया महेंद्र गुप्ता और अरंगी पंचायत के मुखिया शिव कुमार प्रसाद यादव सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें-  दशकों">https://lagatar.in/decades-later-modi-government-was-stunned-by-the-mention-of-do-hindustan-in-parliament/">दशकों

बाद संसद में दो हिंदुस्तान के उल्लेख से बौखलायी मोदी सरकार        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp