Search

गढ़वा: शिकार करने गुफा में घुसे 5 लोगों में से 3 की दम घुटने से मौत, दो की तलाश जारी

Garhwa: शिकार करने गुफा में घुसे तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना जिले के मेराल थाना क्षेत्र स्थित टिसरटेटुका पंचायत के टेटम जंगल में हुई है. दरअसल मंगलवार को गुफा में पांच लोग घुसे थे, जिनमें से तीन की दम घुटने से मौत हो गयी. मृतकों में एक की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के चकरी टोला निवासी उपेंद्र कोरवा पिता रघुनाथ कोरवा के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/donald-trumps-attack-said-joe-biden-is-weak-weapons-worth-85-billion-in-talibans-possession/">

 डोनाल्ड ट्रंप का हल्ला बोल, कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन कमजोर, तालिबान के कब्जे में 85 बिलियन डॉलर के हथियार

गुफा में दो और लोगों के फंसे होने की सूचना

[caption id="attachment_146330" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/gufa.jpg"

alt="गढ़वा: शिकार करने गुफा में घुसे 5 में 3 की दम घुटने से मौत, दो के फंसे होने की आशंका" width="600" height="400" /> गढ़वा के इसी गुफा में शिकार करने घुसे थे लोग [/caption] गुफा में अभी भी दो लोगों के फंसे होने की सूचना है. फंसे दो लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ के टीम को सूचना भेजी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं. गुफा में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें निकालने में सफलता नहीं मिल सकी है. इसे भी पढ़ें -Bitcoin">https://lagatar.in/the-fall-in-the-price-of-bitcoin-the-price-reached-below-48-thousand-dollars-36-jump-in-arweave/">Bitcoin

की कीमत में आयी गिरावट, 48 हजार डॉलर के नीचे पहुंचा दाम, Arweave में 35.86  फीसदी का उछाल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp