Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय
डीलरशिप खत्म कराने की धमकी दी
बताया कि वहां बीससूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव ने मुझसे होली खर्चा जमा करने के लिए कहा. डीलर से भी दिलवाने के लिए के लिए कहा. नहीं देने पर डीलरशिप खत्म कराने की धमकी दी और गाली गलौज की. डीलर ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर थाने में गुहार लगायी है. इस संबंध में बीससूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा ने कहा कि कल मेरे कार्यालय में डीलर उमेश आकर जेई प्रेमचंद गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जिस पर मना करने पर मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया. कमीशन मांगने की बात पूरी तरह गलत है. मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. इस मामले पर थाना प्रभारी कुन्दन यादव ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरानखान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment