Search

गढ़वा: भंडरिया में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के भंडरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक ईद पर्व को लेकर की गयी. बैठक में भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने लोगों से अपील की. कहा कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाएं. ईद खुशी का पर्व है. इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए. इस पर्व में कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. इसके लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर रहेगी. इसे भी पढ़ें-  JMM">https://lagatar.in/jharkhand-news-jmm-revealed-mou-with-11-companies-formed-a-few-days-ago-of-momentum-jharkhand/">JMM

का खुलासा: मोमेंटम झारखंड के कुछ दिनों पहले बनी 11 कंपनियों के साथ हुआ MOU   
उन्होंने कहा कि असामाजिक किस्म के लोग कहीं कोई गड़बड़ी फैलाएं तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें. पुलिस मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि लोग शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने यहां के ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा करें. इससे घर में खुशियां आएंगी. समृद्धि होगी. बैठक में हाजी उस्मान अंसारी, मेहंदी हसन, अमीर अली अंसारी, रोजन अंसारी, ठाकुर प्रसाद महतो, रुपनिरंजन सिन्हा, शुशील कुमार सिन्हा, तपसी राम, पूर्व मुखिया विनय सिंह, सुशीला केरकेट्टा, सुनित कुमार मिंज और जलील खान  शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  CM">https://lagatar.in/in-the-conference-of-cm-and-judges-modi-said-justice-should-be-related-to-the-people-it-should-be-done-in-the-language-of-the-common-man/">CM

और जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp