Search

गढ़वा: छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Aditya Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर में युवक को महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार नगर उंटारी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन खान की पत्नी ने आरोपी पर छेड़खानी करने, पर्स से पैसा लूटने और मारपीट करने के आरोप लगाया था. इस मामले पर महिला थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चचेरिया के सारिक खान उर्फ गोल्डन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय       

आरोपी को शादी समारोह में दबोचा

महिला थाना प्रभारी लूसी रानी ने आरोपी को एक शादी समारोह के बीच से धर दबोचा. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. पुलिस ने नामजद आरोपी सारिका खान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कहा कि मनचले लोग अपनी हरकतें सुधार लें. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-   इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान

खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp