Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय
आरोपी को शादी समारोह में दबोचा
महिला थाना प्रभारी लूसी रानी ने आरोपी को एक शादी समारोह के बीच से धर दबोचा. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. पुलिस ने नामजद आरोपी सारिका खान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कहा कि मनचले लोग अपनी हरकतें सुधार लें. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरानखान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment