जल्द ही अन्य लोगों की होगी गिरफ्तार
एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने यह जानकारी सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त लोग गिरोह बनाकर इस तरह की भेड़ लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इस मामले में फिलहाल 2 लोगों की ही गिरफ्तार हुई है. जल्द ही घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-419-points-hdfc-top-gainer/">भारीउछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 419 अंक चढ़ा, एचडीएफसी टॉप गेनर
अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर की थी वृद्ध की हत्या
अवध कुमार यादव ने बताया कि 22 मार्च को कांडी थाना क्षेत्र के गोसाग गांव में करीब 30 भेंड सहित वृद्ध भेड़ पालक (सरयू पाल ) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं एक वृद्ध (प्रभु पाल ) गंभीर रूप से घायल हो गया था. अपराधियों ने सैकड़ों पेड़ को पिकअप पर लादकर ले गये थे.पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर की थी पूछताछ
उक्त घटना के बाद कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी और मामले की जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान पुलिस ने डंडा थाना और कांडी थाना अंतर्गत लमारीकला ईटा भट्ठा पर छापेमारी कर वासत खान और यासत खान को हिरासत में लिया. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-traumatic-death-of-a-bike-rider-after-being-hit-by-a-truck-family-members-are-demanding-compensation/">गिरिडीह: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजन मुआवजे की कर रहे मांग
भेड़ चुराने के इरादे से आये थे लुटेरे
पुलिस ने वासत खान और यासत खान से पूछताछ की. जिसमें इस मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि करीब 8 लोग अपने परिवार के साथ लमारी एवं डंडा ईटा भट्ठे में काम करते हैं. उसी दौरान एक रणनीति बनाई गयी. इस घटना में यूपी के कारोबारी ने मिलकर गोषाग गांव पहुंचे. जहां से पिकअप पर भेड़ों को लादने लगे. उसी दौरान चरवाहा सरजू पाल और प्रभु पाल ने उनका विरोध किया. उसी दौरान लुटेरों ने दोनों भाइयों को लाठी से पीट-पीटकर संजू पाल की हत्या कर दी. लुटेरों ने करीब डेढ़ सौ भेड़ों को पिकअप पर लादकर यूपी ले जाने लगे. उसी दौरान कुछ भेड़ को मरा समझकर वहीं फेंक कर चले गये. बाकी बचे भेड़ों को उत्तर प्रदेश के महोबा मंडी में बेच दिया. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-mangalwari-parikrama-came-out-for-the-second-time-the-city-became-beautiful-due-to-the-praise-of-ram/">पलामू: दूसरी बार निकली मंगलवारी परिक्रमा, राम के जयकारे से राममय हुआ शहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment