Search

गढ़वा : नाबालिग से दुष्कर्म, पंचायत का शर्मनाक फरमान, FIR नहीं कराने का निर्देश

Garhwa : मेराल थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. जिसके बाद पंचायत ने शर्मनाक फरमान भी जारी कर दिया है. पंचायत ने परिजनों को एफआईआर दर्ज नहीं कराने का फैसला सुनाया था. जिसके बाद पिछले एक हफ्ते से मामले को दबा कर रखा गया था. पीड़िता के परिजनों ने पंचायत के फरमान को नहीं मानते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. जिसके बाद मामला प्रकाश में आया है. इसे भी पढ़ें- बजट">https://lagatar.in/budget-2022-23-30-percent-tax-on-cryptocurrencies-no-change-in-income-tax-slab-cut-in-corporate-tax/">बजट

2022-23 : क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं , कॉरपोरेट टैक्स में कटौती

गांव के ही युवक ने दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि मेराल थाना के एक गांव में 11 वर्षीया आदिवासी नाबालिग पहाड़ की तऱफ लकड़ी चुनने गई हुई थी. उसके साथ उसका चचेरा भाई भी था. इसी दौरान गांव के एक युवक ने उस लड़की को पकड़ लिया और उसे जबरन जंगल की ओर ले गया. जंगल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. चचेरे भाई के शोर मचाने के बाद आरोपी युवक घटना स्थल से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें- फेसबुक">https://lagatar.in/facebook-removed-one-crore-93-lakh-objectionable-posts-google-and-instagram-also-raced-showing-the-effect-of-it-law/">फेसबुक

ने हटाये एक करोड़ 93 लाख आपत्तिजनक पोस्ट, गूगल और इंस्टाग्राम भी हुए रेस, दिखा आईटी कानून का असर

एक सप्ताह के बाद गढ़वा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया

ग्रामीणों को जब घटना के बारे में जानकारी मिली तो पंचायत बुलाया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पीड़ित लड़की के परिवार को एफआईआर दर्ज नहीं कराने का आदेश दिया गया. एक हफ्ते तक पंचायत का आदेश मानने के बाद लड़की के परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए गढ़वा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. इसे भी पढ़ें- जमीन">https://lagatar.in/land-purchase-case-ex-dgp-dk-pandey-gets-relief-next-hearing-will-be-held-on-february-17/">जमीन

खरीद मामला : पूर्व DGP डीके पांडेय को मिली राहत बरकरार, 17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

पुलिस मामले की जांच कर रही 

महिला थाना में एफआईआर होने के बाद पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है. नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-hemants-hard-work-brought-color-displaced-people-due-land-acquisition-in-coal-sector-will-get-a-contract-up-1-crore/">CM

हेमंत की मेहनत लायी रंग, कोयला क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से हुए विस्थापितों को मिलेगा 1 करोड़ तक का कॉन्ट्रैक्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp