Arun Kumar
Garhwa: गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. पंचायत चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया. सभी बूथों के संवेदनशीलता के आधार पर बलों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. साथ ही सभी बूथों के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश दिया.
एसपी ने थाना स्तर पर लंबित सभी गैर जमानती वारंट के निष्पादन का निर्देश दिया. अवैध आग्नेयास्त्र और शराब के विरुद्ध छापेमारी एवं धारा 107 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो
थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर बल दिया. इस अवसर पर एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुनि संजय खाखा, पुअनि फैज़ रब्बानी, कमलेश कुमार महतो, स्वामी रंजन ओझा, विकाश कुमार, पंकज सिंदुरिया, राजेश्वर राम और संजीव कुमार रवि को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- जानिये क्या है जकात, रांची के आलिमों ने की ईमानदारी से वंचितों में बांटने की अपील