Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के मेराल प्रखंड में बाना विद्यालय के विद्यार्थी शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए सड़े चावल का विरोध किया और शिकायत की. विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबन राम ने उन्हें सड़ा हुआ चावल दिया. इसकी सूचना मिलते ही बीपीओ पूनम श्री पहुंची. विद्यार्थियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी. उन्होंने सोमवार को विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने बीपीओ को बुलाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभी सभी विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक को बांटने के लिए चावल कहां से मिला. बीडीओ ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों के घर-घर खाद्यान्न पहुंचाना था. संभव है कि प्रधानाध्यापक द्वारा उस समय विद्यार्थियों को चावल नहीं दिया गया होगा. इसे भी पढ़ें- मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी
में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र कहा कि विभाग द्वारा किए जा रहे जांच के दबाव में आकर कोरोना काल का चावल अभी विद्यार्थियों को दिया गया हो. अगर ऐसा है तो यह काफी गंभीर मामला है. बीडीओ ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और बीपीओ से जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. विगत 7 मार्च को भी बाना स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीसी, डीएसइ और बीआरसी को लिखित आवेदन देकर शैक्षणिक गतिविधि से लेकर मिड डे मील में अनियमितता की शिकायत की थी. बीईईओ और एरिया ऑफसर ने इसकी जांच भी की थी. इसे भी पढ़ें- तीसरा">https://lagatar.in/the-third-world-war-has-started-the-western-countries-want-to-erase-the-name-of-russians-from-the-earth/">तीसरा
विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं… [wpse_comments_template]
गढ़वा: विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल पर लगाया सड़ा चावल देने का आरोप

Leave a Comment