Search

गढ़वा: फर्जी तरीके से निकाली राशि, लाभुक गया थाना

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड में लाभुक की पीएम आवास योजना की राशि की निकासी का मामला उजागर हुआ है. मामला भवनाथपुर के अरसली दक्षिणी के वनखेता टोला का है. लाभुक पुकार महरा ने थाने में आवेदन देकर उनके एसबीआई के खाते से प्रधानमंत्री आवास के खाते में आये 40 हजार रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर लिए जाने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि मेरे नाम से भवनाथपुर के एसबीआई में खाता है. जिसमें प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए पहली किश्त की 40 हजार रुपए आयी थी. इसे भी पढ़ें-  पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया         

सीएसपी संचालक पर राशि निकालने का आरोप

बताया कि एक सीएसपी संचालक के द्वारा फर्जी तरीके से चार किश्त में दस-दस हजार कर के निकासी की गयी. इसकी जानकारी हमें तब लगी जब पंचायत के मुखिया ने एक सप्ताह पूर्व कहा कि आवास का पहला किश्त खाते में भेज दिया गया है. तब हमने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो देखा कि मेरे एकाउंट से 40 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने जांच के बाद कारवाई करने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें-  केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp