की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया">https://lagatar.in/australia-captain-aaron-finch-retires-from-odi-will-play-last-match-against-new-zealand-on-september-11/">ऑस्ट्रेलिया
के कैप्टन एरॉन फिंच ने ODI से लिया संन्यास, 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
आरोपी और पीड़ित युवक एक ही गांव के रहने वाले
पीड़ित युवक की पहचान दीपक सोनी, उम्र 37 वर्षीय के रूप में हुई है. जो चित्तविश्राम गांव का रहने वाला है. युवक का सिर और चेहरा काफी जल गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि घटना को किस कारण अंजाम दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी समुदाय विशेष का युवक है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें - कुछ">https://lagatar.in/something-different-pm-modi-who-dominates-facebook-youtube-has-less-presence-on-linkedin/">कुछअलग: फेसबुक-यूट्यूब पर छाए रहने वाले PM मोदी की लिंक्डइन पर कम मौजूदगी
दुमका में भी युवती जिंदा जलाया गया था
गौरतलब है कि झारखंड में यह पहली घटना नहीं है जब किसी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. इससे पहले दुमका में शाहरूख नाम के युवक ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे अंकिता की मौत हो गयी थी. अंकिता की मौत के बाद झारखंडवासियों में काफी आक्रोश है. वहीं गढ़वा में भी युवक पर विशेष समुदाय के लोग ने जिंदा जलाने का प्रयास किया है. इसे भी पढ़ें - गहरा">https://lagatar.in/rice-crisis-may-deepen-due-to-drought-in-jharkhand-bihar-up-and-bengal-the-yield-may-decrease-food-secretary/">गहरासकता है चावल का संकट! झारखंड, बिहार, यूपी व बंगाल में सूखे के चलते घट सकती है पैदावार- खाद्य सचिव [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment