Garhwa : अज्ञात अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के कांडी थाना अंतर्गत कुशहा गांव में हुई है. जहां मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बैजनाथ सिंह के 23 वर्षीय पुत्र मधु सिंह की हत्या गला रेतकर कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें - सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-seven-people-cheated-of-8-lakh-55-thousand-rupees-from-financial-crisis/80115/">सरायकेला
: आर्थिक तंगी बता 7 लोगों से 8.55 लाख रुपये की ठगी
गांव के पास बरामद हुआ शव
जानकारी के अनुसार मधु सिंह का शव बुधवार को कुशहा गांव के पास से स्थानीय लोगों ने देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.और छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें -मुंशी">https://lagatar.in/sub-zonal-commander-of-cpi-maoist-involved-in-many-incidents-including-munshis-murder-arson-in-vehicles-arrested/80053/">मुंशी
की हत्या,वाहनों में आगजनी समेत कई घटनाओं में शामिल भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार
हत्या के पीछे का वजह नहीं आया है सामने
किस वजह से मधु सिंह की गला रेतकर कर हत्या की गई है. अबतक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है. हत्या के मामले में आंशका जताई जा रही है कि आपसी विवाद में युवक की हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-black-marketing-of-remdesivir-exposed-in-two-hospitals-drug-inspectors-instructed-to-take-action/80042/">बोकारो
: दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश
Leave a Comment