Search

गढ़वा: पुलिस की वर्दी पहनकर रात में करता था वसूली, गिरफ्तार

Arun kumar Garhwa: गढ़वा पुलिस ने अवैध वसूली करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव का सचिन कुमार है. आरोप है कि सचिन पुलिस का ड्रेस पहनकर रात में बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली करता था. इसकी सूचना इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को मिली थी. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर ने आरोपी को कल्याणपुर से गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-registrar-avinash-kumar-did-the-registry-of-cnt-land-by-ignoring-the-rules-after-investigation-the-commissioner-gave-instructions-to-constitute-a-charge-sheet/">रांची

: तत्कालीन रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने नियमों को ताक पर रख CNT भूमि की कर दी रजिस्ट्री, जांच के बाद कमिश्नर ने दिया आरोप पत्र गठित करने का निर्देश          

खुद को टाइगर पुलिस बताता था

थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन पुलिस का ड्रेस पहनकर रात में बालू लदे ट्रक से पैसे की उगाही कर रहा था. ट्रक चालक के पास वह अपने आप को टाइगर पुलिस बताता था. सचिन के बाइक पर भी पुलिस का स्टीकर लगाया था. पूछताछ में सचिन ने बताया कि रात में वह पैसे की वसूली करता था. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसा करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. ताकि अगली बार से कोई ऐसा नहीं करे. करने से पहले उसे दस बार सोचना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें-  सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षा

में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp