Arun Kumar
Garhwa: गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के सप्ताहिक बुध बाजार में बुधवार को ग्रामीणों ने एक मोबाइल चोर को पकड़ा. ग्रामीणों ने पॉकेट से पैसा व मोबाइल चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोर कई लोगों के पॉकेट से मोबाइल और पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था. बता दें कि डंडई मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में काफी दिनों से मोबाइल व पैसे की चोरी पॉकेट से की जा रही थी. चोर का पता नहीं चल पा रहा था. इसी तरह आज भी चोर ने पॉकेटमारी करने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें- शिवसेना के मुखपत्र सामना ने Surgical Strike को छोटा पटाखा बताते हुए पीओके पर पीएम मोदी को घेरा
बुध बाजार मे पहले भी हुई थी मोबाइल चोरी
ग्रामीणों द्वारा उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास बताया. उसने कहा कि कई लोग हमारे साथ आए हैं. जो बाजार में कंगन बेच रहे हैं. बताया कि हम चोरी करने नहीं बल्कि कंगन बेचने आए हैं. लेकिन उसके पास एक भी कंगन नहीं था. ग्रामीणों ने अंत में उस लड़के को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. कुछ माह पहले भी कई लोगों की बुध बाजार मे मोबाइल चोरी हुई थी. लोगों के पैसे भी चोरी हुए थे. उस दौरान भी मोबाइल चोरी करते हुए एक किशोर को ग्रामीणों ने पकड़ा था और पुलिस को सौंपा था.
इसे भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप
[wpse_comments_template]