Search

गढ़वा : हिंडाल्को कम्पनी के ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ मजदूरों ने दिया धरना

Garwha : गढ़वा जिले के मेराल रेलवे स्टेशन से बॉक्साइड लोडिंग स्थल मेराल में 400 मजदूर धरने पर बैठे हैं. हिंडालको के बॉक्साइड मजदूर झारखण्ड जेनरल मजदूर यूनियन के बैनर तले डॉल्फिन येलायंस कंपनी तथा हिंडाल्को से 5 सूत्री मांगों को लेकर 4 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर मजदूर बैठे हैं. वहीं 400 मजदूरों में 50 मजदूर डॉल्फिन एलाइंस कंपनी के निदेशक को जब से ठेकेदारी मिली है तब से मजदूरों को परेशानी का ही सामना करना पड़ रहा. 400 मजदूर अपने यूनियन के साथ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-bulldozer-corporation-will-not-run-at-dress-shop-at-moment-know-what-high-court-said/">रांची

: ड्रेस वाला दुकान पर फिलहाल नहीं चलेगा निगम का बुलडोजर, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp