Garhwa: बंशीधर नगर स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 18वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जीत हासिल करनेवाले मिलेनियम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने वुशू प्रतियोगिता में कुल 9 मेडल जीते. बता दें कि 18/19 जून को रांची के आरके आनंद लॉन बॉल इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता हुई थी. इसमें खिलाड़ियों ने मेडल जीते थे. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मुमताज राही ने बताया कि विद्यालय में मिशन ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए बॉक्सिंग, वुशू, साइकिलिंग, कराटे और वॉलीबॉल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन खेलों के राष्ट्रीय खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच के सहयोग से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को निरंतर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है. पूर्व में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने जिले के साथ-साथ राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गढ़वा जिले को गौरवान्वित किया है. मेडल जीतने वालों में प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, अख्तर रजा, साजिया नाज, समी उल हसन और अभिनव गुप्ता हैं. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात
दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन नूरजहां बेगम ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है. प्रधानाचार्य मोहम्मद मंजूर ने बताया कि नये सत्र में हम विद्यालय में संगीत नृत्य जैसे विषयों को जोड़ेंगे. बच्चों का सर्वांगीण विकास विद्यालय की प्राथमिकता है. इस कामयाबी पर शिक्षकगण प्रसून कुमार, जय प्रकाश ठाकुर, अखिलेश कुमार पांडे, अनीश यादव, अंतरा थापा और अर्चना तमांग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें- मोमेंटम">https://lagatar.in/momentum-jharkhand-investigation-is-now-the-responsibility-of-cid-as-industries-minister-cm-has-given-permission/">मोमेंटम
झारखंड की जांच अब सीआइडी के जिम्मे, उद्योग मंत्री के तौर पर सीएम ने दी अनुमति [wpse_comments_template]
गढ़वा: वुशू खिलाड़ियों ने जीते पदक, विद्यालय ने किया सम्मानित

Leave a Comment