Garhwa: रंका थाना क्षेत्र के कर्री ग्राम निवासी धनंजय राम, पिता- दुबराज राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रंका थाना प्रभारी पिंकू कुमार राणा ने बताया कि साल 2016 में मनोज राम के माता-पिता का छत्तीसगढ़ में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद न्यायालय के द्वारा मुआवजा के रूप में 23 लाख रुपए मनोज राम को मिला था. लेकिन चचेरे भाई अभियुक्त धनंजय राम ने धोखाधड़ी करके काफी पैसे अपने नाम कर लिया. इसके आलोक में रंका थाना मेंमामला दर्ज किया गया था. अभियुक्त धनंजय राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-villagers-complained-to-police-against-road-encroachment/">रांचीः
रास्ता अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने की पुलिस से शिकायत [wpse_comments_template]
गढ़वा : धोखाधड़ी के मामले में युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Comment