Search

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर गेटमैन के साथ की मारपीट

Jamtara: जामताड़ा थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर गेटमैन से मारपीट की गई. रेलवे फाटक पर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने रात में दबंगई की. आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसे भी पढ़ें: प्रोफेसरों">https://lagatar.in/students-lock-out-in-jj-college-to-protest-transfer-of-professors/36940/">प्रोफेसरों

के ट्रांसफर के विरोध में विद्यार्थियों ने जेजे कॉलेज में की तालाबंदी

फाटक बंद रखने का मिला था निर्देश

घटना थाना क्षेत्र में जामताड़ा रेलवे स्टेशन के समीप फाटक नंबर 9बी की है. रात करीब 1 बजे डाउन में मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी. इसके लिए विभाग से सूचना मिली थी कि फाटक को बंद रखना है. गेटमैन ने दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए फाटक को बंद कर दिया था. लेकिन इसी दौरान एक स्कॉर्पियों में सवार तीन लोग वहां पहुंचे. उन्होंने गेटमैन से फाटक खोलने के लिए कहा, लेकिन गेटमैन ने ट्रेन निकलने के बाद ही खोलने की बात कही. इस पर स्कॉर्पियों सवार लोग गेटमैन से अभद्रता करने लगे और फाटक खोलने का दबाव बनाने लगे. गेटमैन ने रेलवे स्टेशन मास्टर से इसके बारे में अनुमति मांगी. रेलवे स्टेशन मास्टर ने गेट खोलने से मना कर दिया. इसे भी पढ़ें: आइकोर">https://lagatar.in/cbi-summons-education-minister-in-chit-fund-scam-and-ed-to-tmc-leader-madan-mitra-in-saradha-scam/36936/">आइकोर

चिट फंड घोटाले में शिक्षा मंत्री को CBI ने और सारधा घोटाले में टीएमसी नेता मदन मित्र को ED को तलब किया

गेटमैन फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत

इस पर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने गेटमैन मनीलाल मंडल के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद हंगामा शुरू हो गया. उसके बाद गेटमैन ने घटना की जानकारी विभाग को दी. फिलहाल गेटमैन सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. जिस लाठी और डंडे से गेटमैन की पिटाई की गई है, वह केबिन के अंदर ही छूटा है. हालांकि स्कॉर्पियो जामताड़ा थाना होकर गुजरी है. इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से जामताड़ा थाना को भी सूचना दी गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp