Lagatar desk : एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है.. कपल ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. इस खुशखबरी को गौहर खान ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स की ओर से उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.
दूसरी बार भी बेटे के माता-पिता बने गौहर और जैद
गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, 2020 को शादी की थी. इसके बाद कपल ने 10 मई, 2023 को अपने पहले बेटे जेहान का स्वागत किया था. अब, गौहर और जैद एक बार फिर से माता-पिता बने हैं और यह खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की खुशी
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक कार्ड शेयर किया, जिसमें लिखा था-जेहान अब अपने छोटे भाई का स्वागत करने के लिए तैयार है, जिसका जन्म 1 सितंबर, 2025 को हुआ है.इस कार्ड के साथ गौहर ने अपने परिवार, दोस्तों को उनकी दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद भी कहा है.
फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता
गौहर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने भी उन्हें दूसरी बार पैरेंट्स बनने पर शुभकामनाएं दी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment