Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया है.एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘OG का धमाकेदार टीज़र रिलीज कर दिया है, जिसमें पवन कल्याण का जबरदस्त लुक नजर आ रही है.
टीज़र में क्या है खास
फिल्म OG के टीज़र की शुरुआत इमरान हाशमी के दमदार अंदाज़ से होती है. ब्लैक शर्ट, गले में गोल्डन चेन, आंखों पर काले चश्मे और सिगरेट जलाते हुए इमरान एक बेहद खतरनाक किरदार में नजर आते हैं. इसके बाद उन्हें पहली बार एक एक्शन अवतार में देखा गया है, जहां वह खून-खराबा करते हुए दिखाई देते हैं.
दूसरी ओर, पवन कल्याण की एंट्री भी किसी ब्लॉकबस्टर पल से कम नहीं. खून के छींटों से सनी सफेद शर्ट, हाथ में तलवार और आंखों में तेज -पवन का यह रॉ और रफ़ अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है. उनका यह लुक एक जाबांज योद्धा की तरह है, जो स्क्रीन पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ता है.
इमरान हाशमी के लुक पर फैंस की प्रतिक्रिया
OG का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस पवन कल्याण और इमरान हाशमी की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.एक यूज़र ने लिखा –इमरान हाशमी को कभी इस अंदाज़ में नहीं देखा, यह तो प्योर बैंगर है .दूसरे ने कमेंट किया -इमरान हाशमी हैं तो फिल्म सुपरहिट तय है, पावर स्टार पवन कल्याण तो सोने पर सुहागा हैं
OG कब होगी रिलीज़
डायरेक्टर सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘OG’ पहले से ही सुर्खियों में है. फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे शानदार कलाकार भी नज़र आएंगे.फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है. OG 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.टीज़र देखने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग बता रहे हैं. हालांकि, असली परीक्षा रिलीज़ के दिन ही होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment