Search

पंजाब में बाढ़ से मचा कहर, शहनाज सहित कई सितारों ने बढ़ाया मदद का हाथ

Lagatar desk : देश के कई हिस्से इस समय भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. विशेष रूप से पंजाब में पिछले एक महीने से जारी बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं और अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

राज्य की यह भयावह स्थिति पूरे देश को झकझोर कर रख रही है.इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. कई कलाकारों ने न सिर्फ संवेदनाएं जाहिर की हैं, बल्कि मदद के लिए भी आगे आए हैं. इस सूची में विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल तक कई चर्चित नाम शामिल हैं.

 

 

शहनाज गिल

‘बिग बॉस’ फेम और अभिनेत्री शहनाज गिल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में एक वाहन में खाने-पीने का सामान भरा हुआ नजर आ रहा है, जिसे पंजाब भेजा गया है. वाहन पर शहनाज गिल का पोस्टर भी लगा हुआ है, जिससे साफ होता है कि वह इस राहत कार्य में व्यक्तिगत रूप से शामिल हैं.

 

विक्की कौशल

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने भी बाढ़ पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा -मैं उन सभी के लिए दुआ करता हूं जो इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गांव के गांव जलमग्न हो चुके हैं. यह मंजर बेहद डरावना है. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं मदद पहुंचाने की. जिन्हें जरूरत है, हम उनके साथ खड़े हैं.

 

r64rt

कपिल शर्मा

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा -पंजाब को बाढ़ की तबाही से गुजरते देख मन बेहद दुखी है. मेरी दुआएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम हमेशा मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सहारा बने हैं, और मुझे यकीन है कि आपसी प्यार और सहयोग से इस कठिन घड़ी को भी पार कर लेंगे. हिम्मत बनाए रखें, हम आपके साथ हैं.

 

 

 

सोनम बाजवा

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने भी इस आपदा पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा -जो कुछ पंजाब में हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है. वहां से आ रही कहानियां और दृश्य बेहद दर्दनाक हैं. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. लेकिन मैं पंजाबियों की एकता और हौसले को सलाम करती हूं, जो इस कठिन घड़ी में भी उम्मीद की किरण बने हुए हैं.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp