Ranchi : बॉडीगार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगने के बाद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. इसको लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री कृष्णा नंद त्रिपाठी के साथ प्रतिनियुक्त बॉडीगार्ड आरक्षी-632 रविंद्र रिखियासन और आरक्षी-592 गोपाल सिंह लातेहार में सड़क पर जाम लगने पर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए आम लोगों को हटा रहे थे.
तभी केएन त्रिपाठी जाति सूचक गाली का प्रयोग कर अपने दोनों बॉडीगार्ड के साथ मारपीट करने लगे. पूर्व मंत्री इतना करने बाद भी नहीं रूके. उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को हथियार सहित वर्दी में ही बीच सड़क पर छोड़ दिया और नहां से चले गये.
पुलिस एसोसिएशन ने सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड के साथ किए गए क्रूरतापूर्ण व्यवहार को न केवल अमानवीय व्यवहार बताया है, बल्कि इसे पुलिस प्रशासन की गरिमा पर हमला करार दिया है. एसोसिशन ने कहा है कि यह प्रकरण सुरक्षा और विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कई गंभीर सवाल खड़े करता है.
पत्र के अंत में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी से पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है, ताकि उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment