Latehar : राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी (कांग्रेस) द्वारा अपने दो अंगरक्षकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पलामू पुलिस एसोसिएशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लातेहार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एसोशिएशन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुरी ने बताया कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पलामू से रांची जा रहे थे. इसी दौरान लातेहार के जुबली चौक के पास जाम लग गया था. जाम हटाने के लिए ड्यूटी पर तैनात दोनों अंगरक्षक उतरे. जाम हटाने में कुछ देर हो गई. इस पर पूर्व मंत्री ने अंगरक्षकों के साथ मारपीट की.
एसोशिएशन के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने ड्यूटी पर तैनात दो अंगरक्षक रविंद्र व गोपाल के साथ मारपीट की है. इसके बाद उन्होंने लातेहार थाना पहुंचकर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. इधर, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मारपीट की घटना को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें डांट फटकार लगाते हुए कहा इस तरह से ड्यूटी नहीं चलेगी. मेरे साथ रहना है, तो अनुशासित ढंग से रहना होगा. इस पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने साथ चलने से इनकार कर दिया. इसके बाद मैंने उन्हें वापस भेज दिया.
पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे साथ 25 वर्षों से अंगरक्षक रह रहे हैं. किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने पलामू एसपी पर सुरक्षा में कटौती करने का आरोप लगाया. इधर, लातेहार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के अंगरक्षकों ने आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment