शाहनवाज हुसैन को घेर युवाओं ने मांगा रोजगार! कहा- आपने कई वादे किये है, उनमें से कौन-कौन से पूरे हुए)
On our father’s 100thbirth anniversary & my 60thbirthday, Adani Family is gratified to commit Rs 60,000 cr in charity towards healthcare, edu & skill-dev across India. Contribution to help build an equitable, future-ready India. @AdaniFoundation">https://twitter.com/AdaniFoundation?ref_src=twsrc%5Etfw">@AdaniFoundation
">https://t.co/7elayv3Cvk">pic.twitter.com/7elayv3Cvk
pic.twitter.com/7elayv3Cvk
— Gautam Adani (@gautam_adani) June">https://twitter.com/gautam_adani/status/1539947148199964673?ref_src=twsrc%5Etfw">June
23, 2022
आज गौतम अडानी के पिता की है 100वीं जयंती
गौतम अडानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें वो स्कूल के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दूसरी फोटो में स्कूल के बच्चों की क्लास में बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने 60,000 करोड़ दान देने का ऐलान किया. अडानी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि मेरे पिता की 100वीं जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन पर अडानी परिवार भारत में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल-विकास के लिए 60,000 करोड़ दान करने के लिए खुश है. एक न्यायसंगत भविष्य के लिए तैयार भारत के निर्माण में मदद करने के लिए योगदान है. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/nda-presidential-candidate-draupadi-murmu-files-nomination-in-presence-of-pm-modi-rajnath-singh-amit-shah/">पीएममोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन भरा
20 साल में पूरी दुनिया में बनायी अपनी पहचान
बता दें कि गौतम शांतिलाल अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद (गुजरात) में हुआ था. 1991 तक राष्ट्रीय स्तर पर अडानी का कोई नाम भी नहीं जानता था. केवल 20 साल में उन्होंने अपने कारोबार को देश-दुनिया में फैला दिया. गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में भी लंबे समय से अपना दबदबा बनाए हुए हैं. फिलहाल वह दुनिया में आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंसेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 92.7 अरब डॉलर है. इसे भी पढ़े : Rapper">https://lagatar.in/rapper-raftaars-marriage-on-the-verge-of-breakdown-will-divorce-komal-vohra-after-6-years/">RapperRaftaar की शादी टूटने के कगार पर, 6 साल बाद Komal Vohra से लेंगे तलाक! [wpse_comments_template]

Leave a Comment