Search

60वें जन्मदिन पर दानवीर कर्ण बने गौतम अडानी, सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ की राशि दान की

LagatarDesk : भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी आज 60 साल के हो गये. इस खास मौके पर अडानी ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान करने का ऐलान किया है. अडानी अपनी संपत्ति में से 7.7 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़) दान करेंगे. उनके द्वारा दी गयी राशि का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों के लिए किया जायेगा. यानी इस राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कार्यों में किया जायेगा. गौतम अडानी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.  (पढ़े, मंत्री">https://lagatar.in/minister-shahnawaz-hussain-was-surrounded-by-youth-seeking-employment-said-you-have-made-many-promises-which-of-them-were-fulfilled/">मंत्री

शाहनवाज हुसैन को घेर युवाओं ने मांगा रोजगार! कहा- आपने कई वादे किये है, उनमें से कौन-कौन से पूरे हुए)

आज गौतम अडानी के पिता की है 100वीं जयंती

गौतम अडानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें वो स्कूल के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दूसरी फोटो में स्कूल के बच्चों की क्लास में बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने 60,000 करोड़ दान देने का ऐलान किया. अडानी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि मेरे पिता की 100वीं जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन पर अडानी परिवार भारत में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल-विकास के लिए 60,000 करोड़ दान करने के लिए खुश है. एक न्यायसंगत भविष्य के लिए तैयार भारत के निर्माण में मदद करने के लिए योगदान है. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/nda-presidential-candidate-draupadi-murmu-files-nomination-in-presence-of-pm-modi-rajnath-singh-amit-shah/">पीएम

मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन भरा

20 साल में पूरी दुनिया में बनायी अपनी पहचान

बता दें कि गौतम शांतिलाल अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद (गुजरात) में हुआ था. 1991 तक राष्ट्रीय स्तर पर अडानी का कोई नाम भी नहीं जानता था. केवल 20 साल में उन्होंने अपने कारोबार को देश-दुनिया में फैला दिया. गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में भी लंबे समय से अपना दबदबा बनाए हुए हैं. फिलहाल वह दुनिया में आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंसेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 92.7 अरब डॉलर है. इसे भी पढ़े : Rapper">https://lagatar.in/rapper-raftaars-marriage-on-the-verge-of-breakdown-will-divorce-komal-vohra-after-6-years/">Rapper

Raftaar की शादी टूटने के कगार पर, 6 साल बाद Komal Vohra से लेंगे तलाक! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp