में जारी है खादी को बढ़ावा देने का प्रयास, खादी बोर्ड- नगर निगम मिलकर देंगे खादी को बढ़ावा)
2021 से लगातार पहले पायदान पर थे एलन मस्क
बता दें कि एलन मस्क सितंबर 2021 से फोर्ब्स की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर काबिज थे. उस समय उनके पास 340 अरब डॉलर नेटवर्थ थी. लेकिन उसके बाद उनकी नेटवर्थ लगातार घटती गयी. अबतक उनकी दौलत 200 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आ चुकी है. मस्क इतनी बड़ी दौलत गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं. मस्क की नेटवर्थ में गिरावट की सबसे बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों में आयी गिरावट रही. पिछले साल टेस्ला के शेयरों में 65 फीसदी गिरावट आयी. इसे भी पढ़ें : कोल">https://lagatar.in/election-of-coal-mines-officers-association-meeting-of-candidates-for-black-diamond-panel/">कोलमाइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव, ब्लैक डायमंड पैनल के प्रत्याशियों की हुई बैठक
बर्नार्ड अर्नाल्ट ने एलन मस्क से छीना दुनिया के सबसे रईस इंसान का ताज
एलन मस्क से सबसे रईस इंसान का ताज फ्रांस के दिग्गज कारोबारी और लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट ने छिन ली. एलन मस्क को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया का सबसे रईस इंसान बन गये हैं. बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ 164 अरब डॉलर है. वहीं एलन मस्क रईसों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गये हैं. लेकिन गौतम अडानी एलन मस्क को कभी भी पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो एलन मस्क रईसों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ जायेंगे. मंगलवार को अडानी की नेटवर्थ में 1.61 अरब डॉलर की गिरावट आयी. वह अभी 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मस्क और अडानी की नेटवर्थ में अब सिर्फ नौ अरब डॉलर का अंतर रह गया है. इसे भी पढ़ें : दीपिका">https://lagatar.in/deepika-padukones-birthday-today-became-number-1-actress-from-these-films/">दीपिकापादुकोण का जन्मदिन आज, इन फिल्मों से बनीं नंबर 1 एक्ट्रेस
पिछले साल भी अडानी बने थे दुनिया के दूसरे सबसे रईस इंसान
अडानी पिछले साल भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे थे और यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले अरबपति थे. पिछले साल अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था जबकि मस्क की नेटवर्थ में 200 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस एक बार फिर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ गये हैं. उनकी नेटवर्थ 109 अरब डॉलर है. वॉरेन बफे (108 अरब डॉलर) छठे, लैरी एलिसन (92.9 अरब डॉलर) सातवें, भारत के मुकेश अंबानी (87.3 अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बाल्मर (85.8 अरब डॉलर) नौवें और लैरी पेज (83.7 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं. इसे भी पढ़ें : राहत">https://lagatar.in/relief-due-to-the-increasing-cold-the-district-administration-arranged-a-bonfire/">राहत: बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की [wpse_comments_template]

Leave a Comment