6 दिनों में अडानी की संपत्ति में 7.61 लाख करोड़ का इजाफा
बता दें कि पिछले 6 दिन में अडानी ने हर घंटे 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्गबिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार, 24 अगस्त को गौतम अडानी की संपत्ति 56.7 बिलियन डॉलर थी. जो 30 अगस्त को शेयर बाजार बंद होने के बाद 67.1 बिलियन डॉलर हो गयी. यानी 6 दिन में अडानी की संपत्ति में 10.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 7.61 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है, इसे भी पढ़े ; आईटी">https://lagatar.in/it-department-returned-51531-crores-to-the-taxpayers-if-you-did-not-get-the-refund-then-do-this-work-immediately/">आईटी
डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को लौटाये 51531 करोड़, आपको नहीं मिला रिफंड तो फटाफट करें ये काम
अडानी ने हर सेकेंड 14 लाख से ज्यादा कमाई की
पिछले 6 दिनों का देखें तो हर दिन अडानी की संपत्ति में औसतन 1.25 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है. वहीं हर घंटे की बात करें तो उनकी संपत्ति में 518.58 करोड़ का इजाफा हुआ है. जबकि हर मिनट में अडानी की संपत्ति 86 लाख बढ़ी है. हर सेकेंड का देखें को अडानी ने 14 लाख से ज्यादा कमाये हैं.मुकेश अंबानी से एक पायदान पीछे अडानी
मुकेश अंबानी की बात करें तो फिलहाल उनकी संपत्ति 87.5 बिलियन डॉलर है. इसी के साथ वे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर काबिज हैं. रईसों की लिस्ट अडानी अब अंबानी से बस एक पायदान पीछे हैं. हालांकि दोनों की संपत्ति में अभी भी करीब 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फर्क है. इसे भी पढ़े ;Go">https://lagatar.in/go-airlines-ipo-gets-approval-from-sebi-aims-to-raise-rs-3600-crore/">GoAirlines के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी, 3600 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
चीनी अरबपतियों जोंग शैनशैन को छोड़ा पीछे
67.1 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ गौतम अडानी ने चीनी अरबपतियों को पछाड़ दिया है. इसी के साथ वे रईसों की लिस्ट में 14वें पायदान पर पहुंच गये हैं. उन्होंने चीनी अरबपति जोंग शैनशैन को पीछे छोड़ दिया है. जोंग शैनशैन की संपत्ति 65.6 बिलियन डॉलर हो गयी है. हालांकि अडानी और जोंग की नेटवर्थ में ज्यादा अंतर नहीं है.
इसे भी पढ़े ;हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-slight-increase-sensex-18-points-strong-nifty-close-to-17-thousand/">हल्कीतेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 18 अंक मजबूत, निफ्टी 17 हजार के करीब [wpse_comments_template]
Leave a Comment