Search

AGM में शेयरधारकों से बोले गौतम अडानी, न्यू एनर्जी में 70 अरब डॉलर का निवेश करेंगे

Mumbai : अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी में 70 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. यह जानकारी अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने आज मंगलवार 26 जुलाई को अडानी एंटरप्राइजेज की एजीएम (Annual General Meeting) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए दी. एजीएम में अडानी ने कंपनी की ओर से हासिल की गयी उपलब्धियों और कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बातें रखीं. विश्व के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति श्री अडानी ने बताया कि पिछले एक साल में कंपनी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. अडानी ग्रुप के पास देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर है. इस क्रम में अडानी ने कहा कि उनका ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है. अडानी ग्रुप देश का सबसे बड़ा  एयरपोर्ट ऑपरेटर है. हमने डाटा सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग, मेटल, डिजिटल सुपर ऐप और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में एंट्री की हैं. कहा कि अडानी का निवेश 200 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SC

ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी

हमारी कंपनियों ने भारत में निवेश से कभी भी कदम पीछे नहीं खींचे हैं

एजीएम में अडानी ने कहा कि हमारी कंपनियों ने भारत में निवेश से कभी भी कदम पीछे नहीं खींचे हैं. हम सभी क्लाइमेट चेंज को लेकर बड़े- बड़े भाषण देते हैं, हमारा देश दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से हैं, जिसने कोरोना और एनर्जी क्राइसिस के दौरान भी रिन्यूएबल में निवेश करना जारी रखा. हमने यह सब ऐसे समय पर किया, जब कई विकसित देशों ने रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश बंद कर दिया था. अडानी के अनुसार कोई भी देश वर्तमान में भारत जैसी स्थिति में नहीं है. कहा कि हमारे इस आत्मविश्वास के पीछे सबसे बड़ी वजह भविष्य में न्यू एनर्जी में ग्रुप की ओर से 70 बिलियन डॉलर का निवेश करना है. इसे भी पढ़ें :राज्यसभा">https://lagatar.in/19-opposition-mps-of-rajya-sabha-were-suspended-by-deputy-speaker-harivansh-for-a-week/">राज्यसभा

के 19 विपक्षी सांसदों पर गाज गिरी, उपसभापति हरिवंश ने एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया

अडानी ने हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन करार दिया

हमारी कोशिश भारत को एक ग्रीन एनर्जी के निर्यातक के रूप में विकसित करना है. इस क्रम में उन्होंने हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन करार दिया. ग्रीन एनेर्जी के क्षेत्र में अडानी ग्रुप के विस्तार के बारे में बताया कि 2015 के बाद से कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन करने की क्षमता में 300 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में यह वित्त वर्ष 2021-22 में 125 फीसदी बढ़ा है.

गौतम अडानी 114 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं

बता दें कि कारोबार विस्तार के साथ-साथ गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार वर्तमान मं गौतम अडानी 114 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं, वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp