Search

पेट्रोकेमिकल बिजनेस में होगी गौतम अडाणी की एंट्री, मुकेश अंबानी को देंगे टक्कर

LagatarDesk :  गौतम अडाणी काफी दिनों से विवादों से घिरे थे. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गौतम अडाणी पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस में एंट्री करने जा रहे हैं.  अडाणी इंटरप्राइजेज ने अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (APL)  का गठन 30 जुलाई को किया है. यह ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी होगी. इस कंपनी को गुजरात के अहमदाबाद में रिजस्टर किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में यह बात सामने आयी.

पेड-एप शेयर कैपिटल होगा 1 लाख

बता दें कि अब तक यह रिलायस इंडस्ट्रीज का प्रमुख कारोबार रहा है. अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का पेड-अप शेयर कैपिटल 1 लाख का होगा. कंपनी का ऑपरेशनल वर्क शुरू नहीं हुआ है. एपीएल रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स, स्पेशलिटी केमिकल्स यूनिट और हाइड्रोजन प्लांट तैयार करेगी. इसे भी पढ़े ; इतिहास">https://lagatar.in/indian-girls-making-history-the-beginning-of-cultural-revolution/121997/">इतिहास

बनाती भारतीय लड़कियों की दावेदारी सांस्कृतिक क्रांति का आगाज

इस साल कई सब्सिडियरी कंपनियों का किया गया गठन

अडाणी ग्रुप ने चालू वित्त वर्ष में कई सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया है. इसमें रोड कंस्ट्रक्शन, पावर ट्रांसमिशन, विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग, सीमेंट प्लांट शामिल हैं. ग्रुप का वर्तमान कारोबार सीपोर्ट, एयरपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, माइनिंग, नैचुरल गैस, फ्रूड प्रोसेसिंग और डिफेंस सेक्टर में है. अब कंपनी पेट्रोकेमिकल बिजनेस में घुसने जा रही है.

गौतम अडाणी का केमिकल बिजनेस का प्लान

बता दें कि अडाणी ग्रुप ने जनवरी 2019 में जर्मनी की केमिकल कंपनी BASF के साथ डील की थी. BASF गुजरात के मुंद्रा में केमिकल फैक्ट्री लगाने में 2 बिलियन डॉलर निवेश करेगी. बाद में इसमें अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी और Borealis AG  भी शामिल हुई.

भारत की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल कंपनी है रिलायंस

बता दें कि इस समय देश की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है. यह दुनिया की टॉप-10 कंपनियों में आती है. रिलायंस दुनिया की सबसे बड़ी ऑयर रिफाइनरी भी ऑपरेट करती है. यह गुजरात के जामनगर में स्थित है. इसे भी पढ़े ; नीतीश">https://lagatar.in/there-is-a-stir-in-nda-for-calling-nitish-as-pm-material-bjp-retaliates-on-upendras-statement/121978/">नीतीश

को PM मटेरियल बताने पर एनडीए में हलचल, उपेंद्र के बयान पर BJP का पलटवार

मुकेश अंबानी ने रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर किया बड़ा एलान

जून में मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी ग्रीन एनर्जी बिजनेस के लिए 75 हजार करोड़ खर्च करेगी. 2030 तक उनकी योजना 100 गीगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन की है. उससे पहले गौतम अडाणी ने भी एलान किया था कि 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूसर बनेंगे. इसे भी पढ़े ; राज">https://lagatar.in/shilpa-shetty-breaks-silence-in-raj-kundra-case-shares-her-statement-on-twitter/121923/">राज

कुंद्रा मामले में शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर पर शेयर किया अपना स्टेटमेंट   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp