Search

गौतम अडानी की दरियादिली, ओडिशा ट्रेन हादसे में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया

LagatarDesk :  ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 275 यात्रियों की जान चली गयी. वहीं 1175 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 100 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे ने कई लोगों का परिवार छिन लिया. कई माता-पिता ने अपना बच्चा खो दिया. तो कई बच्चे भी अनाथ हो गये. ऐसे मुश्किल वक्त में अडानी ग्रुप के चेयरमेन ने दरियादिली दिखायी है. अडानी ग्रुप ने ओडिशा ट्रेन हादसे में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/politics-intensified-after-the-under-construction-bridge-collapsed-in-bihar-cm-ordered-an-inquiry-while-tejashwi-said-fault-in-the-design-itself/">बिहार

में निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद तेज हुई सियासत, CM ने दिए जांच के आदेश, तेजस्वी ने कहा-डिजाइन में ही फॉल्ट)

सभी की संयुक्त जिम्मेदारी कि बच्चों को बेहतर कल मिले

गौतम अडानी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं. हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठायेगा. पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले, यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है. इसे भी पढ़ें : आर्थिक">https://lagatar.in/state-servants-and-assistants-are-going-through-a-period-of-financial-crisis/">आर्थिक

तंगी के दौर से गुजर रही हैं राज्य की सेविका-सहायिकाएं

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने भी मृतकों के परिजनों को 10 लाख देने की घोषणा की है. वहीं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अपने राज्यों के पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें : बीजेपी">https://lagatar.in/rahul-gandhi-lashed-out-at-bjp-said-they-have-a-habit-of-looking-back/">बीजेपी

पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-उन्हें पीछे मुड़कर देखने की आदत, कुछ भी पूछो तो दोष हम पर मढ़ देते
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp