Search

गौतम अडानी का Midas Touch, अमीरी में दूसरे नंबर पर पहुंचे, एलन मस्क हैं नंबर वन

LagatarDesk : दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों के बीच जंग चल रही है. भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एक-एक करके सभी रईसों को पीछे छोड़ रहे हैं. जेफ बेजोस के बाद गौतम अडानी ने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गये हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, बिजनेसमैन गौतम अडानी की कुल संपत्ति 5.5 अरब डॉलर बढ़कर 155.7 अरब डॉलर हो गयी है. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट की दौलत 155.2 अरब डॉलर है. इसे भी पढ़ें :  Samarkand">https://lagatar.in/samarkand-pm-said-india-supports-greater-cooperation-and-trust-among-sco-members/">Samarkand

:  पीएम ने कहा, भारत SCO सदस्यों के बीच अधिक सहयोग और विश्वास का समर्थन करता है

गौतम अडानी से आगे केवल एलन मस्क

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी से आगे केवल एलन मस्क हैं. 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वो दुनिया के नंबर वन रईस इंसान हैं. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 155.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की रईसों की लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें नंबर पर हैं. इसके अलावा टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में बिल गेट्स, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :  कांटाटोली">https://lagatar.in/kantatoli-flyover-122-625-decimal-land-will-be-acquired-ranchi-district-administration-has-given-permission/">कांटाटोली

फ्लाईओवर : 122.625 डिसमिल भूमि का होगा अधिग्रहण, रांची जिला प्रशासन ने दी अनुमति

अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा यहां से होता है प्राप्त

बता दें कि अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा अडानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है. जिससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी. मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75% हिस्सेदारी है. वहीं अडानी टोटल गैस का लगभग 37%, अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अडानी ग्रीन एनर्जी का 61% मालिक हैं. यह सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं और अहमदाबाद में स्थित हैं. इसे भी पढ़ें :  Mark">https://lagatar.in/mark-boucher-appointed-as-new-head-coach-of-mumbai-indians-team/">Mark

Boucher बने Mumbai Indians टीम के नये हेड कोच, महेला जयवर्धने की हुई छुट्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp