Search

गौतम अडाणी की नेटवर्थ 81 अरब डॉलर के पार, दुनिया में 14 वें सबसे अमीर बने,  शेयर्स की कीमतों में भारी तेजी

Mumbai : अडाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप एक साल के टॉप पर पहुंच गया है. ग्रुप की लिस्टेड कुल 6 कंपनियों का मार्केट कैप 9.91 लाख करोड़ रुपए हो चुका है. ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी दुनिया में 14 वें सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गये हैं. फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 81.2 अरब डॉलर है, वर्तमान समय में अडाणी ने  डेल कंप्यूटर्स के माइकल डेल, ब्लूमबर्ग के माइकल ब्लूमबर्ग, टिकटॉक के झैंग यीमिंग, नाइकी के फिल नाइट, वॉलमार्ट के तीन अधिकारियों एलिस वाल्टन, रोब वाल्टन, जिम वाल्टन, बेवरेजेस फार्मा के झोंग शंनशान और टेलीकॉम के कार्लोस स्लिम को पीछे छोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें : ओटीटी">https://lagatar.in/filmmaker-aditya-chopra-will-invest-500-crores-in-preparation-for-entering-the-ott-space/">ओटीटी

स्पेस में उतरने की तैयारी में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा, 500 करोड़ करेंगे निवेश

3 महीने से शेयर्स की कीमतों में तेजी

जान लें कि पिछले तीन माह से अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में भारी उछाल आया है.  14 जून को अडाणी ग्रुप की कंपनियों में विदेशी निवेशकों के निवेश को लेकर खबर आयी थी. कहा गया था कि विदेशी निवेशकों का कोई अता-पता नहीं है और अडाणी के शेयर में निवेश करने वाली सभी विदेशी कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद इस ग्रुप के सभी शेयर्स की कीमतें धड़ाम हो गयी थी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launched-two-schemes-of-rbi-common-man-will-be-able-to-invest-easily/">पीएम

मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो योजनाएं, आम आदमी आसानी से कर पायेंगे निवेश

3 जुलाई को 7.08 लाख करोड़ था मार्केट कैप

इस प्रकरण की वजह से अडाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप तीन जुलाई को 7.08 लाख करोड़ रुपए हो गया था. इससे पहले 11 जून को इन कंपनियों का मार्केट कैप 9.42 लाख करोड़ रुपए था. लेकिन अब यह आंकड़ा 9.91 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. जुलाई की तुलना में इसमें 2.82 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. गौतम अडाणी जुलाई में दुनिया के अमीरों की रैंकिंग में 24वें नंबर पर फिसल गये थे. लेकिन जुलाई के बाद से इन कंपनियों के शेयर्स ने फिर से उड़ान भरनी शुरू कर दी. 14 जून से 30 जून के बीच इन कंपनियों के शेयर्स   50फीसदी तक गिर गये थे इसे भी पढ़ें :  एलन">https://lagatar.in/elon-musk-sold-934000-shares-of-tesla-raised-8190-crores-by-taking-the-opinion-of-twitter-users/">एलन

मस्क ने बेचे टेस्ला के 9,34,000 शेयर, ट्विटर यूजर्स की राय मानकर जुटाये 8190 करोड़

अडाणी टोटल गैस का शेयर एक साल के उच्च स्तर पर

आज 12 नवंबर को  अडाणी टोटल गैस का शेयर एक साल के ऊपरी स्तर पर 1,715 रुपए पर पहुंच गये हैं.  इसका मार्केट कैप 185,118 करोड़ रुपए है. तीन जुलाई को यह 101,226 करोड़ रुपए था. इसमें 83,892 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है. अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी एक साल के टॉप पर है. इसका मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.90 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसमें 34 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.

अडाणी पोर्ट के शेयर की कीमत 750 रुपए

अडाणी पोर्ट का शेयर 750 रुपए पर है. इसका मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसमें 8 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है, अडाणी पावर का शेयर 109 रुपए पर है. इसका मार्केट कैप 43 हजार करोड़ रुपए है. अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर एक साल के टॉप पर 1,995 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 2.19 लाख करोड़ रुपए हो गया है.  इसमें 1.13 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.

ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत 1,286 रुपया

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1,286 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 1.57 लाख करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसमें 43 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. जान लें कि ग्रुप कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में तेजी से अडाणी की निजी संपत्ति बढ़ गयी है.

मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 98.8 अरब डॉलर है.  जुलाई में शेयर्स की कीमत घटने से अडाणी की नेटवर्थ घटकर 63.5 अरब डॉलर हो गयी थी. तब से अब तक उनकी नेटवर्थ करीब 20 अरब डॉलर बढ़ी है. खबर है कि अडाणी की सातवीं कंपनी ने सेबी के पास IPO लाने के लिए अर्जी दी है. इस महीने तक उसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है. अडाणी विल्मर FMCG सेक्टर की कंपनी है. इसकी लिस्टिंग के बाद अडाणी की नेटवर्थ में और इजाफा होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp