Search

आज पढ़ें, PDS में लूट की छूट-3: बोकारो के गवालाडीह पीडीएस दुकानदार का कबूलनामा, महीने में 2 दिन खुलती है दुकान

Dinesh Pandey

Bokaro: जिले की जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लूट मची हुई है. सरकारी निर्देशों के मुताबिक पूरे महीने के सभी कार्य दिवसों को दुकान खोलना हैं. लेकिन चास प्रखंड के गवालाडीह स्थित पीडीएस की दुकान महीने में दो दिन ही खुलती है. यह कबूलनामा दुकानदार के पुत्र सह देख-रेख करने वाले अमर कुमार गोप की है. उन्होंने कहा कि जब राशन आता है तब दुकान खोलते हैं. राशन बंटने के बाद दुकान बंद हो जाती है.

देखिए वीडियो-

नहीं दिया मुफ्त वाला अनाज

सरकार ने अप्रैल 2021 में लाभुकों को फ्री में 5 किलो अनाज देने की घोषणा की थी. लेकिन डीलर ने अबतक यह अनाज लाभुकों को नहीं दिया है. दुकानदार के मुताबिक यह अनाज अब बांटे जाएंगे.

डीलर एवं लाभुकों में विरोधाभास

डीलर के मुताबिक अभी फ्री वाला अनाज नहीं बंटा है. लेकिन लाभुकों के मुताबिक फ्री का अनाज उन्हें 5 किलो की जगह 4 किलो मिल गया है. यानी वितरण के दौरान वजन में हेराफेरी की गई है. ऐसे में राशन लूट से इंकार नहीं किया जा सकता.

अधिकारी नहीं करते निरीक्षण

लोगों की मानें तो सम्बंधित अधिकारी स्पॉट विजिट नहीं करते हैं. लेकिन वितरण रजिस्टर का सत्यापन होता रहता है. जानकारों की मानें तो अधिकारी रजिस्टर बोकारो अपने आवास पर मंगवा कर सत्यापन करते हैं. स्टॉक के निरीक्षण में कागजी खानापूर्ति की जाती है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp