Gaya : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसबी, सीआरपीएफ और गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस ने नक्सल प्रभावित बांके बाजार थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान बांके बाजार थाना क्षेत्र के नौलखा डैम के पास दो तल्ले पहाड़ी से 1787 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी एसएसपी हरप्रीत कौर ने दी है. एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पहाड़ों में कारतूस को छिपाये गये थे. जिससे एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने सर्च अभियान चला कर नक्सलियों के मंसूबों को फेल कर दिया. पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-cbi-will-investigate-sapphire-student-vinay-murder-case-high-court-orders/">BIG
BREAKING : सफायर के स्टूडेंट विनय हत्याकांड की जांच CBI करेगी,हाईकोर्ट ने दिया आदेश
BREAKING : सफायर के स्टूडेंट विनय हत्याकांड की जांच CBI करेगी,हाईकोर्ट ने दिया आदेश
पत्थरों के बीच छिपाकर रखा गया था कारतूस
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एचके गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशानुसार बांके बाजार थाना की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर यह कार्रवाई की है.दो तल्ला पहाड़ी पर स्थित नौलखा डैम के करीब सघन छापेमारी की गई. संयुक्त दल के द्वारा जमीन के अंदर पत्थरों के बीच प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे गये 1787 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इनमें 9 mm के 1069 राउंड, 147 के 665 राउंड, 315 बोर 8 mm के 53 राउंड की कारतूस बरामद की है.
इसे भी पढ़ें - TMC">https://lagatar.in/controversial-tmc-mp-mahua-moitra-said-does-not-want-to-live-in-an-india-where-bjps-patriarchal-brahminical-outlook-dominates/">TMC
सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी है
सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी है
प्लास्टिक के कंटेनर और बोतलों में छिपाकर रखे गये थे कारतूस
ये सभी हथियार सर्च ऑपरेशन के दौरान प्लास्टिक के कंटेनर और बोतलों में छिपाकर रखे गये थे. इस संयुक्त दल में सशस्त्र सीमा बल की कंपनी बीबीपेसरा की टीम सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार एवं सीआरपीएफ सोनदहा कैंप की टीम के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम शामिल थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारतूस के जखीरे को नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया था. इसके इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों को घात पहुंचाने की साजिश थी. गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में कारतूस की खेप को बरामद किया गया है. बता दें कि बांके बाजार थाना क्षेत्र में माओवादियों का प्रभाव काफी माना जाता है. माओवादियों ने पहले भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. इस क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति के बाद माओवादियों की सक्रियता क्षेत्र में काफी कम हुई है.हाल ही के दिनों में नक्सल क्षेत्र से एक एके-47, एक एके 56 व इंसास राइफल व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये गये थे.
इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-liquor-mafia-dominates-in-satgawan-liquor-being-transported-to-bihar-by-throwing-dust-in-the-eyes-of-administration/">कोडरमा
: सतगावां में शराब माफिया हावी, प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बिहार पहुंचाया जा रहा शराब
: सतगावां में शराब माफिया हावी, प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बिहार पहुंचाया जा रहा शराब

Leave a Comment