Search

गयाजी :  युवक की पीट-पीटकर हत्या, FSL टीम जांच में जुटी

Gaya : गयाजी  जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय युवक रौशन कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान उदय सिंह के पुत्र के रूप में हुई है, जो उसी थाना क्षेत्र का निवासी था

 

 

परिजनों के अनुसार, रौशन मंगलवार देर रात लगभग साढ़े नौ बजे खाना खाकर घर से निकला था. बुधवार सुबह जब गांव के बच्चे आम तोड़ने पहुंचे, तो उन्होंने शव देखकर शोर मचाया. बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

 

एफएसएल और तकनीकी टीम कर रही जांच

सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज और थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और कहा है कि सभी संभावित कोणों पर गहराई से जांच की जा रही है.जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

 

हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल, युवक की हत्या किन कारणों से की गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp