Bokaro : सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के आवास संख्या 2283 में 19 जून 2020 को फेंके गए जिलेटिन सर्किट बम मामले की गुत्थी 26 महीनों बाद भी पुलिस नहीं सुलझा सकी. लंबे अरसे बाद घटना में नया मोड़ आया है. घटना के पीछे नक्सल या आपराधिक गिरोह का हाथ नहीं है, चूंकि पुलिस को जांच में अब तक इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस जांच में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पुलिस जांच को दूसरी तरफ मोड़ दिया है. बम फर्नीचर व्यवसायी तथा सेक्टर-12 के निवासी को टारगेट कर नहीं फेंका गया था. बल्कि व्यवसायी के करीब रहने वाले एक रिश्तेदार पर खुद की बात मनवाने के लिए दबाव बनाने के लिए फेंकने की बात सामने आ रही है. बम फेंकने में एक सिरफिरे युवक का सहयोग लिया गया था. जिसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. जांच में जुटे एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें- शाहनवाज">https://lagatar.in/relief-to-shahnawaz-hussain-from-supreme-court-stay-on-order-of-fir-in-rape-case/">शाहनवाज
हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रेप केस में FIR के आदेश पर लगाई रोक जांच में सामने आए कुछ रहस्यों को सत्यापित करने में पुलिस जुटी है. इसमें जिले के सेक्टर-12 पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस संगीन घटना के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट कर मामले का उद्भेदन कर देगी. मालूम हो कि 19 जून 2020 को उक्त आवास में बम फेंका गया था. संयोग से बम विस्फोट नहीं हुआ था. बावजूद इस घटनाक्रम ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी. एसपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय रांची से बम निरोधक दस्ते ने आकर जांच शुरू किया तथा उसे निष्क्रिय कर दिया. जांच में पता चला कि बरामद बम शक्तिशाली नहीं था. कुछ जिलेटिन को फ्यूज वायर के जरिये जैसे-तैसे एक सर्किट बम का आकार दिया गया था. इस जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे विस्फोट कर नष्ट कर दिया था. इसके बाद अवशेष को रांची स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया था. घटना के 26 महीने बाद इस घटना की जांच में एक बार फिर से तेजी लाई गई है. मालूम हो सेक्टर-12 थाना क्षेत्र दशकों से गैंगवार, आर्थिक अपराध, भूमि विवाद मामले में अव्वल रहा है. अपराध की दुनिया में अंगदी पांव जमाए कई अपराधियों का शरणस्थली रहा है. ऐसे में इस संगीन वारदात का खुलासा बोकारो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-three-people-of-same-family-murdered-in-khunti/">BIG
BREAKING : खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पैसे के लेनदेन के कारण घटना को दिया अंजाम [wpse_comments_template]
26 महीने बाद भी नहीं सुलझी जिलेटिन बम की गुत्थी, मामले में आया नया मोड़

Leave a Comment