Ghatshila : घाटशिला प्रखंड के 161 वार्ड के वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. शुक्रवार को उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. जानकारी के अनुसार घाटशिला प्रखंड में 262 वार्ड हैं. इनमें 355 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिनमें 161 वार्ड में सिर्फ एक- एक ही प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नामांकन के स्क्रुटनी के बाद शुक्रवार को प्रत्यशियों को चुनाव चिन्ह् आवंटित होने के बाद बीडीओ ने निर्विरोध निर्वाचित सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया है. इसे भी पढ़ें : पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-in-the-third-phase-a-record-294-candidates-filed-nomination-in-patmada-bodam-and-potka/">पंचायत
चुनाव : तीसरे चरण में पटमदा, बोड़ाम व पोटका में रिकॉर्ड 294 प्रत्याशियों ने किया नामांकन [wpse_comments_template]
घाटशिला : निर्विरोध निर्वाचित हुए 162 वार्ड सदस्य, बीडीओ ने दिया प्रमाणपत्र

Leave a Comment