Search

घाटशिला : प्रखंड में कुल 94 हाई मास्ट लाइट खराब, मरम्मत के नाम पर सभी ने खड़े किए हाथ

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : विधायक, सांसद तथा राज्यसभा सदस्य द्वारा लगाए गए कुल 25 हाई मास्ट लाइट घाटशिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़ा है. इसकी सुधि लेने वाला भी कोई नहीं है. इतना ही नहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया द्वारा लगाया गया 69 मिनी हाई मास्ट लाइट भी खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने पंचायत सेवकों से इसकी सूची तैयार कर उप विकास आयुक्त से लाइटों की मरम्मत कराने का आग्रह किया है. इतना ही नहीं पिछले दिनों क्षेत्र के लोगों ने विधायक रामदास सोरेन से भी आग्रह किया कि क्षेत्र में खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मत दुर्गा पूजा के पहले करा दिया जाए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-100-trains-canceled-due-to-ni-work-between-raigarh-jharsuguda/">जमशेदपुर

: रायगढ़-झारसुगड़ा के बीच एनआइ वर्क से 100 ट्रेनों को किया गया रद्द

कई क्षेत्रों में रहता है पूरी तरह से अंधेरा

वहीं, विधायक ने कहा कि इसकी मरम्मत कराने के लिए न तो कोई फंड है और न ही कोई योजना. इसकी मरम्मत क्षेत्र के लाभुक समिति का गठन कर किया जाना था. लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने आनन-फानन में जहां-तहां हाई मास्ट लाइट तो लगवा दिया, पर उसके रख-रखाव के संबंध में कोई चिंता ही नहीं की. इसके बावजूद प्रयास करेंगे कि ये तमाम खराब हाई मास्ट लाइट कैसे बने. विदित हो कि कई ऐसे जगह हैं जहां खराब हाई मास्क लाइट की मरम्मत अत्यंत आवश्यक है. इसमें खासकर अमाईनगर पुल के दोनों छोर पर इसके अलावा लालडीह, दहीगोड़ा, टुमांगडूंगरी, फूलडुंगरी, कसीदा बराजुड़ी सहित अन्य कई क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में रहता है. इसे भी पढ़ें :  सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-this-time-there-is-a-lot-of-excitement-in-the-cloth-markets-on-worship/">सरायकेला

: पूजा पर कपड़े की मंडियों में इस बार काफी रौनक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp