: रायगढ़-झारसुगड़ा के बीच एनआइ वर्क से 100 ट्रेनों को किया गया रद्द
कई क्षेत्रों में रहता है पूरी तरह से अंधेरा
वहीं, विधायक ने कहा कि इसकी मरम्मत कराने के लिए न तो कोई फंड है और न ही कोई योजना. इसकी मरम्मत क्षेत्र के लाभुक समिति का गठन कर किया जाना था. लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने आनन-फानन में जहां-तहां हाई मास्ट लाइट तो लगवा दिया, पर उसके रख-रखाव के संबंध में कोई चिंता ही नहीं की. इसके बावजूद प्रयास करेंगे कि ये तमाम खराब हाई मास्ट लाइट कैसे बने. विदित हो कि कई ऐसे जगह हैं जहां खराब हाई मास्क लाइट की मरम्मत अत्यंत आवश्यक है. इसमें खासकर अमाईनगर पुल के दोनों छोर पर इसके अलावा लालडीह, दहीगोड़ा, टुमांगडूंगरी, फूलडुंगरी, कसीदा बराजुड़ी सहित अन्य कई क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में रहता है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-this-time-there-is-a-lot-of-excitement-in-the-cloth-markets-on-worship/">सरायकेला: पूजा पर कपड़े की मंडियों में इस बार काफी रौनक [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment