Ghatshila (Rajesh Chowbey) : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को घाटशिला प्रखंड सभागार में सेविका तथा मुखिया के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित पोषण मिशन के क्षेत्रीय प्रबंधक ओंकार शुक्ला ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दी कि अब 0 से 59 माह तक के बच्चों का एनीमिया और कुपोषण दूर करने के लिए आंगनबाड़ी में ही इलाज किया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्र में कुपोषण व एनीमिया की नौ प्रकार के दवाई उपलब्ध रहेगी. टीएचआर के दौरान ही एएनएम द्वारा बच्चों की जांच कर दवा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना, हाईवा से सीधी टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत
उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम पांच जिला में मुख्यमंत्री द्वारा एनीमिया और कुपोषण से बचाव के लिए वर्ष 2021 में चलाया गया था. अभियान के दौरान अच्छा रिजल्ट आया. जिसका परिणाम है कि अब पूरे राज्य में एनीमिया कुपोषण को दूर करने के लिए समर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उपस्थित मुखिया से भी आग्रह किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाली माताओं को जागरूक करने सेविकाओं की मदद करें. उन्होंने कहा कि गांव में परिवारों से संपर्क कर अधिक से अधिक बच्चों की जांच करने में सहयोग करें. मौके पर मुखिया पार्वती मुर्मू, बनाव मुर्मू, शाहिद व काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : गोगो दीदी योजना का फॉर्म बना कमाई का जरिया, पांच-पांच रुपये में बेच रहे
Leave a Reply