Search

घाटशिला : तेतुलडांगा में आंगनबाड़ी सहायिका का हुआ चयन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के मौदाशोली पंचायत के तेतुलडांगा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर सर्वसम्मति से शनिवार को सरस्वती मुंडा का चयन किया गया. चयन के बाद सहायिका सरस्वती मुंडा को आम सभा में चयन पत्र बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सबिता टोपनो ने प्रदान किया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-kharkai-and-sanjay-river-in-spate-rajnagar-kharsawan-road-blocked/">सरायकेला

: खरकई एवं संजय नदी उफान पर, राजनगर-खरसावां मार्ग हुआ अवरुद्ध

इस अवसर पर ये हुए शामिल

इस मौके पर पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान एवं महिला पर्यवेक्षिका तथा ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि तेतुलडांगा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका पद के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए थे. जांच के बाद सहायिका पद पर सरस्वती मुंडा को ग्रामीणों ने चयन किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp