Search

घाटशिला : बंग भाषी समिति ने निकाला गया बंग उत्सव आमंत्रण पदयात्रा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बंग भाषी समिति घाटशिला की ओर से बुधवार को गोपालपुर पुराना रेलवे ओवर ब्रिज से घाटशिला राम मंदिर तक बंग उत्सव आमंत्रण पदयात्रा का आयोजन तापस चटर्जी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए राम मंदिर तक पहुंचे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-under-community-policing-children-from-rural-areas-toured-the-city/">जमशेदपुर

: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने किया शहर का भ्रमण
इस संबंध में तापस चटर्जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में 28 जनवरी को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भाषा, शिक्षा संस्कृति आदि के विकास को लेकर प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आमंत्रण पदयात्रा के माध्यम से बंगाली समुदाय के लोगों को शामिल होने की अपील की गई है. आमंत्रण पदयात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष साधु चरण पाल, उत्तम सिन्हा, सुनील सरकार, संदीप राय चौधरी, सौंपा सरकार, मानसी चटर्जी, सोम दत्ता, सुष्मिता गुहा, सुमोना गुप्ता, शिल्पी सरकार सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-dacoits-took-family-hostage-and-ran-away-with-jewelery-worth-lakhs-along-with-cash/">साहिबगंज

: परिवार को बंधक बना नकद सहित लाखों के गहने ले भागे डकैत

ऑटो पलटने से जेसी स्कूल की 7 छात्राओं समेत चालक घायल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Ghatshila-Auto-Palta.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के माहालीडीह गांव के समीप बुधवार की शाम ऑटो पलटने से सात छात्राओं समेत चालक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल ऑटो चालक समेत छात्राओं को अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा डॉ आर एन टुडू ने सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को बाहर से एक्स-रे करने को कहा. चिकित्सक ने कहा कि अन्य छात्राओं को हल्की चोट लगी है. अन्य छात्राओं का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-under-community-policing-children-from-rural-areas-toured-the-city/">जमशेदपुर

: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने किया शहर का भ्रमण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Ghatshila-Auto-Palta-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बताया जा रहा है कि जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की छात्राएं 10वी की प्री टेस्ट परीक्षा देकर अपने घर कलचिती, हीरागंज तथा केंदडांगा गांव स्कूल छुट्टी होने के बाद जा रही थी. ऑटो के आगे बकरी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में घायल छात्र प्रमिला महतो, प्रमिला सोरेन तथा पूर्णिमा महतो गंभीर रूप से घायल है. जबकि चालक छोटेलाल महतो, वर्षा भुईयां, कल्पना सिंह, संगीता महतो एवं लक्ष्मी भुईयां शामिल है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-dacoits-took-family-hostage-and-ran-away-with-jewelery-worth-lakhs-along-with-cash/">साहिबगंज

: परिवार को बंधक बना नकद सहित लाखों के गहने ले भागे डकैत
घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, प्रधानाध्यापिका रीता मंडल, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन अस्पताल पहुंचकर घायल छात्राओं का हाल-चाल जाना. सूचना पर घाटशिला पुलिस के एएसआई असगर अली भी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : गुमला">https://lagatar.in/gumla-speeding-bike-collides-with-wall-two-minors-dead-one-serious/">गुमला

: दीवार से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, दो नाबालिग की मौत, एक गंभीर

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Ghatshila-Prakash-Utsav.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मऊभंडार गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से बुधवार को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा परिसर से गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज तक नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन के दौरान पंच प्यारे ध्वज लेकर चल रहे थे. इसके पीछे वाहन पर गुरु की पालकी के साथ कीर्तन मंडली चल रही थी. नगर कीर्तन से पूर्व मऊभंडार से लेकर गोपालपुर तक सड़क की धुलाई करने के पश्चात फूलों की वर्षा की गई. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-jmms-bandh-against-ed-action-has-mixed-effect/">साहिबगंज

: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के बंद का मिला-जुला असर
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर गुरु का पाठ शबद कीर्तन तथा अरदास के बाद अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत गुरुद्वारा परिसर में लंगर का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न समाज के लोगों ने भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया. गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर सिख समाज के लोगों में उत्साह चरम पर देखने को मिला. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp