Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के महुलिया पंचायत अंतर्गत जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित फाइव स्टार प्राप्त विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातकीडीह, उर्दू प्राथमिक विद्यालय गालूडीह और आदर्श मध्य विद्यालय महुलिया का बीडीओ कुमार एस अभिनव द्वारा महुलिया पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया. महुलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शीला गोप, मुखिया नेहा सिंह, उप मुखिया कपिल देव शर्मा, वार्ड सदस्य झनटू सिंह, मिनोती मुर्मू द्वारा बीडीओ को पौधरोपण हेतु पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. उमवि धातकीडीह के प्रधानाध्यापक साजिद अहमद ने बीडीओ और जनप्रतिनिधियों को अपने विद्यालय के हर गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपने विद्यालय के कक्षा संचालन, ज्ञानसेतु और बुनियादी साक्षरता और संख्यानात्मकता शिक्षण कार्यक्रम, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और किचन गार्डन का अवलोकन कराया. विद्यालय की साफ-सफाई स्वच्छ्ता और विभिन्न गतिविधियों को देखकर बीडीओ बहुत प्रसन्न हुए. बीडीओ ने कहा कि इन सभी गतिविधियों के साथ बच्चों की लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: उग्रवादी संगठन JJMP का समर्थक गिरफ्तार, हथियार बरामद
आदर्श मध्य विद्यालय महुलिया में भी नए बने किचन गार्डन में सभी लोगों ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. बीडीओ ने स्वच्छ विद्यालय से सम्मानित फाइव स्टार प्राप्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातकीडीह की हर गतिविधियों से अवगत होकर शिक्षकों और छात्रों के प्रयास को सराहा और प्रखंड के सभी विद्यालयों को भी इसी तरह हरसंभव प्रयास करते हुए विद्यालय के प्रति सभी गतिविधि को अच्छा से अच्छा करने का आह्वान किया है. मौके पर सभी जन प्रतिनिधियों ने कहा कि पेड़ हमारे संरक्षक हैं, हमारे भविष्य का संरक्षक है. पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है. प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है, जिसका हमें आभारी होना चाहिए. मौके पर सोनामोनी सोरेन, गौतम राणा, शिप्रा दत्ता, अमीना खातून, बापी पाल, सिंगो मुर्मू, अमरजीत माझी, निखिल धवरिया, पायल सरकार, मनोज कुमार, सुनीति टोप्पो, प्रियतमा मंडल, परेश नाथ महतो, बादल सोरेन और बाल संसद के सदस्य उपस्थित थे.