Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों संग बैठक की. बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बीडीओ युनिका शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान सत प्रतिशत हो इसके लिए अपने-अपने संस्थान में मतदान जागरूकता बैनर पोस्टर सेल्फी प्वाइंट आदि लगाकर हर आने जाने वाले लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें.
इसे भी पढ़ें : पलामू : जोगा गांव में ट्रांसफार्मर के पोल दो माह से जर्जर, विभाग उदासीन
खासकर राशन डीलरों को निर्देश दिया कि अपनी दुकान में राशन लेने आने वाले उपभोक्ताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि प्रखंड क्षेत्र के हर बुथ पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें यह उनका अधिकार एवं कर्तव्य है. बैठक में मुख्य रूप से सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीपीओ जय प्रकाश पंडित सहित काफी संख्या में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा डीलर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : लंबे अरसे के बाद रांची के चुनावी मैदान में नदारत रहेंगे दो दिग्गज नेता
घाटशिला : अष्टम प्रहार अखंड युगलनाम संकीर्तन शुरू
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कृष्णापल्ली धरमबहाल स्थित हरि मंदिर परिसर में रविवार को सार्वजनीक अष्टम प्रहार अखंड युगलनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शंभू नामाता एवं विश्वनाथ दंडपात ने संयुक्त रूप से बताया कि अष्टम प्रहार अखंड युगलनाम संकीर्तन से विश्व कल्याण, जाति और धर्म में आपसी प्रेम एकता और शांति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से वैशाख महीने में आयोजित किया जा रहा है. शनिवार गंधाधिवास के साथ पूजा अर्चना की गई एवं रविवार को संकीर्तन शुरू किया गया. सोमवार को समापन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नहीं चाहती कि झारखंड आगे बढ़े : कल्पना सोरेन
युगल नाम संकीर्तन में शिवनाथ दास राधा रानी कीर्तन संप्रदाय, शंभू दास राधा रानी संकीर्तन संप्रदाय, नित्यानंद कीर्तन संप्रदाय, राधिका रंजन पाल कीर्तन संप्रदाय, बालिका कीर्तन संप्रदाय एवं उपेंद्रनाथ भगत कीर्तन संप्रदाय संकीर्तन मंडली द्वारा अखंड कीर्तन शुरू किया गया है. कीर्तन को सफल बनाने में हीरालाल दंडपात, धनंजय मांझी, रंजित घोष, अंबेश्वर दंडपात, नीतू गोप, श्याम पद रजक, मधुसूदन घोष, भागीरथ नामाता, प्रियव्रत शर्मा, काली पद पाल, कृष्ण चंद्र बेरा, अनिल चंद्र पाल, गौर हरी सीट सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का अहम योगदान है.
इसे भी पढ़ें : तेलंगाना : कांग्रेस ने कहा, रोहित वेमुला की मौत की जांच में गड़बड़ी, परिवार को न्याय दिलायेंगे…
घाटशिला : जरुरतमंदों के बीच किया छतरी का वितरण
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए रविवार को विमल सिंह के नेतृत्व में समाजसेवी सांवरमल अग्रवाल द्वारा दहीगोड़ा स्थित सब्जी मार्केट में जरुरतमंद के बीच छतरी का वितरण किया. गर्मी से बेहाल जरुरतमंद लोगों एवं सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को धूप से राहत दिलाने के उद्देश्य छतरी दिया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : धूप से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दिया छाता, चश्मा और ओआरएस
इस संबंध में सांवरमल अग्रवाल ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले वृद्ध महिलाएं, सब्जी बेचने वाले दुकानदार चिलचिलाती धूप में बैठकर सब्जी बेचते है उनकी परेशानी को देखते हुए यह विचार मन में आया कि उन्हें कम से कम एक छतरी दिया जाए तो उन्हें धूप से थोड़ी राहत मिलेगी. इस मौके पर अजय चक्रवर्ती वरुण अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : टाउनशिप में सेलकर्मियों के आवासों में अर्थिंग सुदृढ़ कर रहा प्रबंधन