Search

Ghatshila : भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने चत्रोबेड़ा ढोला में चलाया जनसंपर्क अभियान

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने गुरुवार को धालभूमगढ़ मंडल के चत्रोबेड़ा ढोला में बैठक कर ग्रामीणों से मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद ग्रामीणों के साथ घर-घर जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के लिए काम ही नहीं की है. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-5-kg-ied-found-in-saranda-forest-in-naxalite-operation-camp-demolished/">Kiriburu

: नक्सली ऑपरेशन में सारंडा जंगल से 5 किलो का आईईडी मिला, कैंप ध्वस्त
सिर्फ भाषण और बड़े-बड़े बैनर एवं होडिंग लगाकर राजनीति करती है. हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को सड़क, बिजली, पानी, अबुआ आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा. ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नही है. गीता मुर्मू ने कहा कि इस बार के विधान सभा के चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके बाद ही समस्याओं का हल होगा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष बिमल कालिन्दी, तपन महतो, पिंकी महतो, उर्मिला महतो, कल्याणी महतो, उषा पातर, प्रियंका महतो, अनामिका महतो के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur,">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-mangal-kalindi-paid-tribute-in-chamaria/">Jamshedpur,

विधायक मंगल कालिंदी, चमरिया गेस्ट हाउस में दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp